मुंबई. भारतीय क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar संन्यास लेने के बाद आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. आज भी लोग विराट कोहली से भी ज्यादा Sachin Tendulkar को पसंद करते हैं. ये बात हम नहीं बल्कि एक सर्वे के आधार पर हम आपको बता रहे हैं. एक सर्वे की लिस्ट में मैनचेस्टर यूनाइटेड के आइकन खिलाड़ी Cristiano Ronaldo और पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के सुपरस्टार Lionel Messi को सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पुरुषों की लिस्ट (World’s Most Admired) में रखा गया है.

बता दें कि बीते मंगलवार को साल 2021 के लिए YouGov ने दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पुरुषों के सर्वे की लिस्ट (World’s Most Admired) जारी हुई. इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को भी शामिल किया गयाय है. ब्रिटिश इंटरनेशनल इंटरनेट बेस्ड मार्केट रिसर्च और डेटा एनालिटिक्स फर्म द्वारा इसे शेयर किया गया है.

इसे भी पढ़ें – इंटरव्यू में मां बनने को लेकर Sargun Mehta ने किया खुलासा, कहा- क्या दो लोगों का परिवार खुश नहीं … 

(World’s Most Admired) सर्वे के हिसाब से कोहली, तेंदुलकर, रोनाल्डो और मेस्सी वर्ष 2021 के लिए दुनिया के शीर्ष 20 सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पुरुषों में शामिल हैं. पुरुषों की सूची में पूर्व अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा शीर्ष पर हैं, जिनके बाद माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और बिल गेट्स हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा अपना नंबर एक का स्थान बरकरार रखने में इस बार भी सफल रहे.

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के मैदान को छोड़े हुए इतने दिन हो चुके इसके बावजूद सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भारतीयों में पुरुषों की रैंकिंग में टेस्ट कप्तान कोहली से ऊपर स्थान दिया गया है. इस लिस्ट में सचिन 12 वें स्थान पर काबिज है जबकि बल्लेबाजी के उस्ताद कोहली सूची में 18 वें स्थान पर हैं. रोनाल्डो ने इस लिस्ट में अपना स्थान और भी मजबूत किया है अब वे दो स्थान उपर जाकर चौथे स्थान पर हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मेस्सी ने भी चार स्थानों की छलांग लगाई है लेकिन रोनाल्डो को पीछे छोड़ने में विफल रहे. इस सूची में सांतवें स्थान पर हैं.

इसे भी पढ़ें – कोरोना ने दिया सलमान खान के घर में दस्तक, ये सदस्य पाया गया पॉजिटिव … 

आपको बता दें कि ये सर्वे (World’s Most Admired) 38 देशों और क्षेत्रों में 42,000 लोगों पर किया गया है. इस लिस्ट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुषों की रैंकिंग में 8 वां स्थान हासिल किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा महिलाओं की रैंकिंग में 10वें स्थान पर रहीं. मिशेल ओबामा ने दुनिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली महिला के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है. बॉलीवुड आइकन शाहरुख खान (14) को पुरुषों की रैंकिंग में महान अभिनेता अमिताभ बच्चन (15) से ऊपर रखा गया.