अजय नामदेव,शहडोल। यदि कोई व्यक्ति झोले में सिक्के भरकर बाइक खरीदने के लिए शोरूम आता है, तो सोचिए वहां के कर्मचारियों का क्या हाल होगा. दरअसल मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक बाइक शोरूम के कर्मचारी उस वक्त भौचक्के रह गए, जब एक युवक सिक्कों से भरा झोला लेकर पहुंचा.
युवक से जब सवाल किया गया, तो उसने बताया कि वह सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने आया है. सोहागपुर के रहने वाला अभिजीत द्विवेदी 25 हजार रुपए का सिक्का लेकर स्कूटी खरीदने बाइक शोरूम पहुंचा था.
मध्य प्रदेश: पिता ने 2 वर्ष के बेटे के लिए चांद पर खरीदा 2 एकड़ जमीन, दूसरे जन्मदिन पर दिया गिफ्ट
अभिजीत द्विवेदी ने बताया कि उसके परदादा पंडित गणेश द्विवेदी के अलावा दादा और पिता पुरोहित है. उनके परिवार ने पूजा-पाठ से आए सिक्कों को जमा करता रहा. जब सिक्के 25 हजार से ज्यादा हो गए, तो आवश्यकता पड़ने पर स्कूटी खरीदने शोरूम पहुंचा था.
शोरूम के संचालक राजकुमार खरया ने युवक के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए सिक्के लेकर उसे स्कूटी दे दिया. बता दें कि यह घटनाक्रम शहर सहित जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. चिल्लर देकर गाड़ी खरीदने के बाद अभिजीत काफी खुश नजर आया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक