बीजिंग। चीन के शांक्सी प्रांत के शियाओई शहर में एक कोयला खदान में अवैध खनन के कारण 20 से अधिक लोग फंस गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हादसा रात करीब 11 बजे बुधवार को जिक्सिनजुआंग टाउनशिप के डुक्सिगौ गांव में हुआ।

शुरुआती जांच में पता चला कि कुल 22 लोग अंडरग्राउंड काम कर रहे थे। बचाव कार्य जारी है। स्थानीय जन सुरक्षा विभाग ने इसमें शामिल तीन संदिग्धों को पकड़ लिया है और खदान मालिक की तलाश की जा रही है जो फरार हो गया है।