नीलम राज शर्मा,पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से बड़ी खबर सामने आई है. इंदौर से चलकर पन्ना होते हुए सतना की ओर जा रही यात्री बस पलट गई है. बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिसमें से 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. 1 यात्री की मौत हो गई है. जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर है.

MP में ओमिक्रॉन का खतरा, हड़ताल पर ‘जूडा’: कांग्रेस नेताओं का पुतला फूंकेगी बीजेपी, विधानसभा का घेराव करेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं 

बस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई. बस में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से बाहर निकाला गया. घायल यात्रियों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है.

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी: देश के 9 सबसे ठंडे शहरों में MP के 4 शहर शामिल, पाला पड़ने से किसानों की फसल भी हुई खराब

बताया जा रहा है कि यह मैंगो ट्रैवल्स की बस इंदौर से चलकर सतना की ओर जा रही थी, तभी आज तड़के सुबह ग्राम रैकरा के पास ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में 15 यात्री घायल हैं. जिसमें से 5 लोगों की हालत गंभीर है. वहीं एक यात्री की मौत हो गई है.

मप्र विधानसभा: शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज, नए विधायक और महिलाएं सदन में पूछ सकेंगे सवाल, कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी विपक्ष 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus