लखनऊ. बीजेपी नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ABCD वाले बयान पर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि यूपी भुखमरी, बेरोजगारी और बेकारी के दौर से गुजर रहा है, लेकिन भाजपा नेता ABCD व अक्षर जोड़कर बचकाने शब्द बना रहे हैं.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘जब उत्तर प्रदेश व देश भुखमरी, बेरोजगारी, बेकारी, महंगाई और बदइंतजामी के दौर से गुजर रहा है तब भाजपा के नेता एबीसीडी व अक्षरों को जोड़कर बचकाने व अपरिपक्व शब्द बनाने में लगे हैं. इन बातों से न तो लोगों का पेट भरता है न घर चलता है. बाइस में जनता इनका ABC कर देगी.’

इसे भी पढ़ें – BJP की जनविश्वास यात्रा में बवाल : मंच पर बैठने के लिए जूते-चप्पल, लात-घूंसे, डंडे और झंडे का भरपूर उपयोग, देखें वीडियो

सपा प्रमुख ने सभी लोगों से हर महीने की 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ मनाने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश वासियों, सपा व अन्य सहयोगी दलों से अपील है कि हर महीने की 30 तारीख को मनाए जाने वाले ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ की कड़ी में आज लोगों को ‘दलित व महिला विरोधी भाजपा’ की बर्बरता याद दिलाएं. सभी से अपील है कि आज ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ की स्मृति जन-जन को कराएं!.’