अनिल सक्सेना/कपिल मिश्रा,शिवपुरी/रायसेन। शिवपुरी जिले के देहात थाना अंतर्गत तुलसी नगर में पुराने मकान की मरम्मत के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मकान का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं तीन मजदूर घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर रायसेन शहर के बजरंग चौराहे पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है.
जानकारी के अनुसार एक पुराने मकान के छज्जे का काम मजदूरों द्वारा किया जा रहा था. इस दौरान छज्जे पर अधिक वजन होने के कारण सपोर्ट में नीचे लगी बल्ली अचानक टूट गई. जिससे मजदूर नीचे गिर गए. हादसे में एक मजदूर को गंभीर चोट आने पर उसकी मौत हो गई. वहीं अन्य तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है
अस्पताल में बदइंतजामीः इलाज में देरी पर परिजन का हंगामा, मरीज को स्ट्रेचर में लिटाकर किया चक्काजाम
बीच सड़क पर दो पक्ष भिड़े
रायसेन शहर के बजरंग चौराहे पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां चलाईं. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. खुलेआम गुंडागर्दी का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. दिनदहाड़े चौराहे पर मारपीट की घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी पीएन गोयल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
21 देसी पिस्टल जब्तः पंजाब से लाकर एमपी में खपाते थे, दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक