समीर शेख, बड़वानी। बड़वानी जिले में स्टाफ नर्स और एएनएम ने सैलरी रोके जाने से नाराज होकर काम बंद कर दिया है. स्टाफ नर्स ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सैलरी दिलवाने की मांग की है. उनका कहना है कि बिना किसी कारण के उनकी सैलरी रोक दी गई है.

कोरोना का असरः प्रदेश में बड़े आयोजनों पर लगी रोक, ग्वालियर में व्यापार मेला और भोपाल में भोजपाल मेला रद्द, इंदौर में प्रशासन सख्त 

स्टाफ नर्स संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष दुर्गा सोनी ने बताया कि उनका दिसंबर महीने का वेतन रोक दिया गया है, जब इस मामले को लेकर सिविल सर्जन और सीएमएचओ के पास गए तो उन्होंने कहा कि आपको जो काम दिया गया है, उस काम को पूरा करें, तभी आपको वेतन मिलेगा. साथ ही सिविल सर्जन ने अभद्रता भी की और गाली देकर भगा दिया, जबकि हमारी सभी नर्स सुबह से शाम तक वैक्सीनेशन कर रहे हैं. 1-1 सिस्टर 400 टीके लगा रही हैं. कोई काम पेंडिंग नहीं है, फिर भी हमारी तनख्वाह रोकी गई है. स्टाफ नर्स संघ का कहना है कि जब तक उनको वेतन नहीं दे दिया जाता तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे.

खाकी हुई दागदारः सिगरेट व्यापारी से लूट मामले में 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 40 हजार रुपए के लिए की थी आरोपियों की मदद  

वहीं इस मामले को लेकर एसडीएम घनश्याम धनगर ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत करेंगे और अगर बिना वाजिब कारण से सैलरी रोकी गई है, तो उनकी सैलरी दिलाएंगे. स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अन्याय नहीं होगा. कोरोना काल में स्वाथ्यकर्मियों की सेवाएं पूरे देश के लिए अनुकरणीय है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus