हेमंत शर्मा, इंदौर। सस्ते दामों पर सिगरेट दिलाने का झांसा देकर सिगरेट व्यापारी को अगवा कर रुपए ऐंठने के मामले में पुलिस ने शिप्रा थाने के दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पुलिसकर्मियों ने 40 हजार रुपए के लिए आरोपियों की मदद की थी. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. 

इसे भी पढ़ें- सस्ते दाम में सिगरेट दिलाने का झांसा देकर व्यापारी से लूट, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार, एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद

दरअसल, नागपुर के दवा कारोबारी रोहित अग्रवाल को अगवा कर 10 लाख रुपए वसूलने के आरोप में छोटी ग्वालटोली पुलिस ने शिप्रा थाने के सिपाही लखन हाड़ा और प्रधान आरक्षक सुरेंद्र चंदेल को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में अब तक छोटी ग्वालटोली पुलिस 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही पुलिस ने  7 लाख 90 हजार रुपए जब्त किए हैं. वहीं पुलिसकर्मियों से मोबाइल में बातचीत की चैट भी पुलिस को मिली है.

इसे भी पढ़ें- एक सप्ताह से लापता युवक की मिली लाश, मोबाइल चोरी के आरोप में दबंगों ने की थी पिटाई, एक अब भी लापता

यह है पूरा मामला

नागपुर के दवा कारोबारी रोहित अग्रवाल व्यवसाय के सिलसिले में इंदौर आए थे. जहां उनकी मुलाकात आरोपी आशीष गुर्जर से हुई. आरोपी ने व्यापारी को सस्ते दाम में कालाबाजारी की सिगरेट देने का झांसा देकर अपने साथ मांगलिया ले गया और दोस्तों के साथ मिलकर व्यापारी को बंधक बनाकर 10 लाख लूटकर फरार गए. इस पूरे घटनाक्रम में दो पुलिसकर्मियों की भूमिका रही,. पीड़ित व्यापारी ने किसी कदर छूटकर थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-  BREAKING: कपास की कम कीमत मिलने से आक्रोशित हुए किसान, हाईवे पर किया चक्काजाम, वाहनों की लगी लंबी लाइन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus