भोपाल। बरेली में मौलाना तौकीर रजा के दिए बयान पर शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है. मंत्री सारंग ने कहा कि मौलाना भूल रहे हैं कि यह हिंदुस्तान है. पाकिस्तान की शब्दावली हिंदुस्तान में नहीं चलेगी. इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण और देश को तोड़ने वाली बातों के खिलाफ देशद्रोह का प्रकरण दर्ज होना चाहिए.
शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने आगे कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने वाले ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार नहीं है. अपने बयान को लेकर मौलाना तौकीर रजा को विचार करना चाहिए. यह हिंदुस्तान है और यहां विघटनकारी ताकतों को रहने का अधिकार नहीं है, उन्हें जेल के पीछे होना चाहिए.
इंदौर पहुंची कैटरीना: विक्की कौशल और कैफ एक ही होटल में बिता रहे समय, आज की शूटिंग की कैंसिल
यूपी के बरेली में मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हमारी बहु बेटियों के लिए कहा जाता है कि इन्हें बर्गलाओ, इन्हें अपने जाल में फ़साओ, हमारी बहू बेटियों को बरगलाया जाता है. शर्म नहीं आती हम खून के आंसू रोते हैं. हम खून का घूंट पीकर रह जाते हैं, क्योंकि हम अपने मुल्क में अमन चाहते हैं, लेकिन अब हमारे सब्र का पैमाना टूट चुका है. मेरे नौजवानों के दिलों में कितना गुस्सा पनप रहा है. मैं डरता हूं, जिस दिन मेरा ही नौजवान कानून अपने हाथ में लेने को मजबूर होगा तो तुम्हें हिंदुस्तान में कहीं पनाह नहीं मिलेगी.
मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि क्या वह देश प्रेमी हो सकता है, जो अपने ही देश के 20 लाख लोगों को एकत्र करने की बात करें. लड़ने का तुम्हें बहुत शौक है, लेकिन तुम लड़ने की बात कर सकते हो, लड़ नहीं सकते हो. लड़ाई तो हमारे खून में है. हम पैदाइशी लड़ाकू हैं. लड़ना है लेकिन हम तुमसे नहीं लड़ना चाहते. तुम हमारे देश के नागरिक हो, हमारे हिंदुस्तानी भाई हो, हम तुमसे लड़ना नहीं चाहते हैं.
अगर लड़ना है तो चलो देखें तुम्हारी बहादुरी. चलो चीन के बॉर्डर पर. यहां बीस हजार नौजवान आए हैं, मेरे यह बीस हजार नौजवान सिर पर कफन बांध कर आए हैं अपने देश के लिए. अपनी जान देने के लिए. मेरे नौजवानों को थोड़ी सी ट्रेनिंग और थोड़े से हथियार दे दो, कैलाश मानसरोवर चीन से ले लेंगे. पाकिस्तान-पाकिस्तान करके मुसलमानों को डराने वालों हम तैयार हैं. हमें ट्रेनिंग दो, हमें हथियार दो, हम पाकिस्तान को हिंदुस्तान में मिला लेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक