रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर फिर से दिखने लगा है. आम जनता के साथ अब नेता मंत्री भी इसके जद में आने लगे हैं. तीसरी लहर में पहले स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव हुए इसके बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक औऱ अब JCCJ विधायक प्रमोद शर्मा कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

मप्र में कोरोना से निपटने क्या है तैयारी ? हाईकोर्ट ने शिवराज सरकार से मांगा जवाब, 2 सप्ताह में पेश करना होगा रिपोर्ट

मिली जानकारी के मुताबिक JCCJ विधायक प्रमोद शर्मा को इलाज के लिए श्री नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. शनिवार को उनको बेहतर इलाज के लिए ऱायपुर लाया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है.

CG BREAKING : कोरोना के चपेट में आ रहे बच्चे, आश्रम के 28 बच्चे सर्दी, खांसी और बुखार से ग्रसित, इतने बच्चों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने की पुष्टि..

प्रमोद शर्मा बलौदाबाजार से जेसीसीजी विधायक हैं. इसके पहले वे मार्च में कोरोना पॉजिटिव आए थे. अब फिर 2022 में वे कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वो कहीं बाहर से लौटकर आए थे. वापस लौटने के बाद से उनकी तबीयत खराब थी, जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने कोविड टेस्ट कराया.

गंगा समग्र यात्राः उमा भारती ने भक्तों से गंगासागर न पहुंचने की अपील की, बोली- मां गंगा मेरी परीक्षा ले रहीं हैं, कोरोना के कारण यात्रा निरस्त कर रही हूं

विधायक शर्मा होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे थे, लेकिन उनको बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया गया है, ताकि वे जल्द कोरोना को मात दे सकें. डॉक्टर्स की निगरानी में विधायक का इलाज हो रहा है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला