स्पोर्ट्स डेस्क. अंडर-19 विश्वकप की मेजबानी इस साल वेस्टइंडीज कर रहा है. सभी मैच यहीं खेला जाना है. विश्वकप में कुल 16 टीम ने हिस्सा लिया है, जिनको 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम को बी ग्रुप में रखा गया है. बी ग्रुप में भारत के साथ दक्षिण अफ्रीका, युगांडा और आयरलैंड की टीम को रखा गया है.

बस्तर के यश ने की रनों की बौछार: 2 मैचों में लगातार 2 ट्रिपल सेंचुरी जड़ यश ने रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट जगत में मची खलबली

यश ढुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के साथ भिड़ेगी. मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि विश्वकप से पहले भारत की अंडर-19 टीम ने एशिया कप में  बेहतर प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया था, जिससे टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. साथ ही विश्वकप से पहले खेले गए प्रैक्टिस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 108 रनों से मात देकर सभी टीम को सावधान रहने की चेतावनी दे दी है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 2 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों की वापसी तय

जानिए, कौन सी टीम किस ग्रुप में 

ग्रुप एः बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात

ग्रुप बीः भारत, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, युगांडा

ग्रुप सीः अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, जिम्बाब्वे

ग्रुप डीः ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज

भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

कप्तान यश, निशांत सिंधू, आराध्य यादव, मानव परख और कौशल ताम्बे के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी रहेगी.

ICC ने टी20 क्रिकेट के लिए नए नियमों का किया ऐलान, ये किया तो लगेगी पेनाल्टी

इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया

15 जनवरीः भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

19 जनवरीः भारत बनाम आयरलैंड

22 जनवरीः भारत बनाम युगांडा

बता दें कि 1988 में शुरू हुए अंडर-19 विश्वकप के 13 संस्करण खेले जा चुके हैं. पिछला विश्वकप 2020 में खेला गया था, जिसमें बांग्लादेश ने खिताब अपने नाम किया था. हालांकि 13 संस्करण में भारत ने 4 बार अंडर-19 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है. भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है.

इसे भी पढ़ेंः सिक्सर किंग के बल्ले को भेजा गया अंतरिक्ष, जानिए बैट को पृथ्वी से बाहर भेजने की बड़ी वजह