राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। देश में कोरोना के बढ़ते केस के बीच वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. अब रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन सेंटर खुल सकेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को चिट्ठी लिख है. जिसमें कहा गया है कि ज़रूरत पड़ने पर वैक्सीनेशन सेंटर्स रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं.

BREAKING: मध्य प्रदेश में बंद नहीं होंगे स्कूल, 50% क्षमता के साथ होंगे संचालित, CM की समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि अगर इंफ्रास्ट्रक्चर है, तो रात 10 बजे तक (CVC) कोविड वैक्सीनेशन सेंटर खुले रह सकते हैं. कोविड टीकाकरण केंद्रों के समय को लेकर राज्यों की दुविधा पर केंद्र ने कहा कि जरूरत पड़ने पर रात 10 बजे तक टीका लगाया जा सकता है.

BREAKING: 10 करोड़ की मानहानि का मामला, कोर्ट ने CM शिवराज समेत 3 नेताओं को भेजा नोटिस, क्रिमिनल कंप्लेंट केस भी हो चुका है दर्ज

कई राज्यों की ओर से केंद्र से कहा गया कि ऐसी धारणा है कि सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सीवीसी का समय होता है. जिसके बाद केंद्र ने यह पत्र लिखा. बता दें कि ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच आज से देशभर में फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ गंभीर बीमारी से जूझ रहे 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन की ऐहतियाती डोज दी जा रही है.

विधायक कृष्णा गौर का बढ़ा कद: राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की बनाई गईं सदस्य, राज्यमंत्री का मिला दर्जा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus