मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ अब ओमिक्रोन का आतंक भी जारी है. कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना का फिर से जोरदार विस्फोट जारी है, जिससे नए मामलों में काफी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. कोरबा मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक सिविल सर्जन समेत 3 डॉक्टर, 2 स्टाफ नर्स, 2 आइसोलेशन वार्ड के कर्मचारी और 4 लैब टैक्निशियन समेत 11 लोग कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है.
लैब टैक्निशिंयन कोरोना पॉजिटिव आने से लैब में प्रभाव पड़ गया है. लैब में मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है. रुपये खर्च कर प्राइवेट लैब में जांच कराना पड़ रहा. जिला अस्पताल में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. जिले में 337 कोविड संक्रमितों की पहचान हुई है. 206 पुरुष और 131 महिला शामिल है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस हर रोज चौंका रहे हैं. सोमवार को अकेले राजधानी रायपुर में 1185 नए केस आए थे. वहीं प्रदेश का हाल बुरा होते जा रहा है. लोगों में दहशत का माहौल है, बावजूद लोग बाजारों और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर बगैर मास्क के घूम रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 4120 नए कोरोना केस मिले हैं. वहीं 4 मरीजों की मौत हुई है. वहीं प्रदेश में 19222 एक्टिव केस हैं. रायपुर , दुर्ग, कोरबा और रायगढ़ में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक