धार। जिले के सरदारपुर के जोलाना में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक घनश्याम पवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके बेटे ने 3 महीने से सैलरी नहीं मिलने का आरोप लगाया है. अवसाद के चलते कर्मचारी ने आत्मघाती कदम उठाया है. हालांकि प्रशासन ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है.
दरअसल घनश्याम पवार जोलाना में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत था. लंबे समय से अवसाद में भी थे, उनके बेटे ने बताया कि घर का पूरा खर्च पिता की सैलरी से ही चलता था. दो बेटे हैं, वह भी बेरोजगार है. अधिकारियों को बार-बार कहने के बाद भी 3 महीने से वेतन नहीं डल रहे थे. अवसाद के चलते यह कदम उठाया. इस बात की जानकारी के परिजनों को लगी, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करवाया.
3 महीने से सैलरी नहीं मिली, समस्त अधिकारियों को बता दिया था, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. लिहाजा पिता नहीं है. बेटे ने मांग की है कि जिन कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं डाली है, उन्हें समय पर पैसा मिल जाए. ताकि कोई ऐसा कदम नहीं उठाए. हालांकि जिला प्रशासन ने इस बात को सिरे से खारिज किया है. लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मीडिया के सामने नहीं आया.
प्रशासन की ओर से प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि घनश्याम पवार संस्था से 15000 अग्रिम 10 दिन पूर्व ही ले चुके थे. वहीं संस्था से जानकारी मिली है कि उन्होंने आवेदन देकर 4 जनवरी से 8 जनवरी तक अवकाश लिया था. आज सुबह संस्था को उनके पुत्र ने आत्महत्या करने की सूचना दी.
MP PROMOTION BREAKING: पुलिस विभाग में पदस्थ 48 उप निरीक्षकों को मिला निरीक्षक का प्रभार, आदेश जारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक