भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है. अब प्रदेश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बड़ी संख्या में सामने आ रहे मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. कहीं ऐसा ना हो जाए कि हालात काबू से बाहर हो जाए. इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शहर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1169 नए मामले सामने आए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 4825 हो गई है. आज हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर 213 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. भोपाल में कोरोना के 527 मरीज मिले हैं. राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 441 पहुंच गई है. भोपाल के हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

ग्वालियर जिले में तीसरी लहर के बीच आज सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में रिकॉर्ड 502 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. जबकि 68 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1697 हो गई है. जबलपुर में 210 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है. 23 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. सागर जिले में कोरोना की तीसरी लहर में आज संतकबीर वार्ड के युवक की मौत हुई है. आज 114 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सामूहिक सूर्य नमस्कार पर कोरोना का साया: स्कूलों और सार्वजनिक रूप से नहीं होंगे सूर्य नमस्कार, CM शिवराज ने लिया फैसला

छिंदवाड़ा में 19 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं. इनमें से छिंदवाड़ा में 1, हर्रई में 2, जुन्नारदेव में 5, मोहखेड़ में 1, सौसर में 9, पांढुर्ना में 1 प्रकरण मिले हैं. जिले में कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 71 हो गई है. मन्दसौर में एक संक्रमित मिलने के बाद अब एक्टिव केस 25 हो गई है. अनूपपुर जिले 7 मरीज मिले हैं. अब एक्टिव केस 72 है. दमोह में कोरोना के 66 केस सामने आए हैं.

होशंगाबाद जिले में आज 40 कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिले हैं. एक्टिव केस 92 है. इटारसी में 2, होशंगाबाद में 10, डोलरिया ब्लाॅक में 01, सोहागपुर ब्लाॅक में 05, पिपरिया ब्लाॅक में 10, बनखेड़ी ब्लाॅक में 1, सिवनीमालवा ब्लाॅक में 4 और केसला ब्लाॅक में 4 मरीज मिले हैं. शहडोल जिले में 48 नए कोरोना मामले सामने आए है. जिले में कुल 144 एक्टिव है.

TRANSFER BREAKING: मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के बीच 10 IAS और 3 IPS का तबादला, देखिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी ?

रायसेन जिले में आज कोरोना के 17 मरीज मिले है. इनको मिलाकर जिले में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 46 हो गई है. सिलबानी में 02, बरेली में 05, बेगमगंज में 03, ओबेदुल्लागंज 04, साँची में 01, गैरतगंज 03 मरीज मिले है. दतिया जिले में निकले 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बड़वानी जिले में मंगलवार को 6 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. छतरपुर जिले में 49 कोरोना पॉजिटिव केस निकले है. कुल 76 केस एक्टिव है.

MP PROMOTION BREAKING: पुलिस विभाग में पदस्थ 48 उप निरीक्षकों को मिला निरीक्षक का प्रभार, आदेश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus