दीपक ताम्रकार,डिंडौरी। आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में पानी का संकट अभी से गहराता जा रहा है. समनापुर के क्यूटि गांव के ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर खाली बर्तन रखकर समनापुर-डिंडौरी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों के इस प्रदर्शन के चलते सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई. बस समेत कई वाहन फंस गए. 

इसे भी पढ़ें- BREAKING: प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस गिरफ्तार, 31 करोड़ की राजस्व वसूली का मामला

प्रदर्शन की वजह से लगा जाम

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नलजल योजना के तहत कनेक्शन तो दिया गया है, लेकिन उसमें पानी की सप्लाई नहीं की जाती है, जिससे पानी के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है. अगर यही हाल गर्मी के मौसम में भी रहा तो और अधिक परेशानी बढ़ जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि पानी के लिए उन्हें पैदल आधा किलोमीटर चलना पड़ता है, तब कही जाकर पीने के लिए पानी मिलता है. इससे वो काम काज पर भी नहीं जा पाते हैं. साथ ही, बच्चे भी पानी भरने के लिए जाते हैं, इस कारण उन की पढ़ाई भी प्रभावित होती है.

इसे भी पढ़ें-  दुल्हन की धमाकेदार एंट्रीः स्कूटी पर दूल्हे को बैठाकर स्टेज तक पहुंची दुल्हन, ग्रैंड एंट्री देखकर चौंक गए लोग, देखिए VIDEO

जमीनी हकीकत’!

वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलते ही डिंडौरी कोतवाली पुलिस और समनापुर नायब तहसीलदार गिरीश धुलेकर समेत PHE विभाग के SDO मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाया. तब कहीं जाकर मार्ग बहाल हुआ. अधिकारियों का कहना है कि चक्काजाम की सूचना पर वो पहुंचे थे. ग्रामीणों को आश्वासन देकर उन्हें घर भेज दिया गया है. जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पुलिस विभाग में कोरोना विस्फोटः MP में पिछले 24 घंटे में 117 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, MLA जयवर्धन सिंह भी हुए संक्रमित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus