आकाश श्रीवास्तव, नीमच। अभी तक आपने घोड़ी या बुलेट वाली दुल्हन देखी-सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको स्कूटी वाली दुल्हन दिखा रहे हैं. दरअसल, नीमच में एक दुल्हन एक्टिवा पर दूल्हे को बैठाकर जयमाला स्थल पर एंट्री मारी. जब दुल्हन जयमाला पंडाल पहुंची तो लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.   

LIVE: सुवर्णप्राशन संस्कार कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज को रिसर्च सेंटर बनाने का किया ऐलान, बच्चों को पुष्य नक्षत्र में पिलाएंगे औषधि

नीमच निवासी बालमुकन्द की बेटी नीलू दमामी और अर्जुन पिता कैलाश निवासी ढाकनी मनासा की शादी सोमवार को कल्याणेश्वर मंदिर में हो रही थी. जयमाला स्थल पर लोग दुल्हन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तभी दुल्हन की स्कूटी पर ग्रैंड एंट्री हुई, जिसे देखकर वहां मौजूद मेहमान चौंक गए, क्योकि दुल्हन अपने साथ दूल्हे को लेकर खुद पहुंची थी. दरअसल हुआ यूं कि जब दुल्हन घर से स्कूटी पर सवार होकर निकली तो रास्ते में बरात भी मिल गई. फिर क्या था दुल्हन ने दूल्हे को अपने साथ स्कूटी पर बैठाकर स्टेज तक पहुंची. हालांकि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. कार्यक्रम में मौजूद अधिकांश लोग बिना मास्क के दिखे.

वहीं दूल्हा-दुल्हन की एंट्री होते ही लोगों ने उनका ढोल-बाजे के साथ स्वागत किया. इस दौरान दोस्त और रिश्तेदार जमकर थिरके. दुल्हन नीलू ने जब कहा कि मैं एक्टिवा से स्टेज पर जाऊंगी तो बड़े भाई राजेश, माता-पिता और परिवार के लोगों ने भी हां कर दी. दुल्हन नीलू दमामी का कहना है कि मुझे अपनी शादी को यादगार बनानी थी, इस लिए मैं खुद पति को स्टेज तक स्कूटी से लेकर आई.

MP Corona Live: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 7154 संक्रमित, दो लोगों की मौत भी, भोपाल संभाग कमिश्नर और ग्वालियर के सिंधिया स्कूल फोर्ट में 28 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

पुलिस विभाग में कोरोना विस्फोटः MP में पिछले 24 घंटे में 117 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, MLA जयवर्धन सिंह भी हुए संक्रमित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus