शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना की जद में अब फ्रंटलाइन वर्कर भी आ रहे हैं. पुलिस विभाग में कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 117 पुलिस जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी जवानों को आइसोलेट कर उनका इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में पुलिस जवानों के कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 655 हो गई है. वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेः Kamal Nath Returns-2023: कमलनाथ का ‘एंग्रीमैन अवतार’ वीडियो वायरल, अन्याय से लड़ने वाला और गरीबों का मसीहा बताया गया, फिल्म KGF-2 के हीरो यश से की तुलना

आम लोगों के साथ-साथ तीसरी लहर में फ्रंट लाइन वर्कर भी बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के 117 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. प्रदेश में अब तक 655 पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.  गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर होती है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जवानों को प्रीकॉशन डोज दी जा रही है.

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह कोरोना पॉजिटिव

वहीं प्रदेश के राजनेता भी कोरोना की जद में आ रहे हैं. कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि कोविड के हल्के लक्षण महसूस होने पर मैंने रैपिड टेस्ट कराया, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो गया हूं. जयवर्धन सिंह ने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. इससे पहले कल सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल कोरोना पॉजिटिव मिले थे. साथ ही प्रदेश के कई मंत्री भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ेः MP Corona Live: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 7154 संक्रमित, दो लोगों की मौत भी, भोपाल संभाग कमिश्नर और ग्वालियर के सिंधिया स्कूल फोर्ट में 28 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

एमपी में 24 घंटे में 7 हजार 154 कोरोना संक्रमित मिले

मध्यप्रदेश में प्रदेश में कोरोना की बेलगाम रफ्तार 7 हजार के पार चली गई है. एमपी में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 154 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं सोमवार को दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इंदौर और जबलपुर में एक-एक मौत हुई. इधर भोपाल संभाग कमिश्नर गुलशन बामरा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ग्वालियर के सिंधिया स्कूल फोर्ट ( Scindia School Fort) में पिछले 24 घंटे में 28 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. स्कूल में लगातार तीसरे दिन कोरोना महाविस्फोट हुआ है. वहीं नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 39,450 पहुंच गई है. एमपी में पिछले 24 घंटे में 2675 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद घर लौट गए.

इसे भी पढ़ेः MP में आजः शिवराज कैबिनेट की बैठक में घरेलू हिंसा पीड़िता को 2 से 4 लाख रुपए देने के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर, नई आबकारी नीति पर भी होगी चर्चा, इधर कांग्रेस की बैठक में सभी जिलाध्यक्ष होंगे शामिल

इंदौर पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2106 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 1339 कोरोना मरीज मिले हैं। राजधानी में अब एक्टिव केस की संख्या 7359 पहुंच गई है, जबकि जबलपुर जिले में 453 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. ग्वालियर में सोमवार को 458 कोविड संक्रमित मिले.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus