निशा मसीह, रायगढ़. शिक्षा विभाग लगातार शिकायते मिल रही थी कि निजी स्कूलों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है और कई स्कूल बिना मान्यता के ही संचालित हो रही है. शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा उन स्कूलों को कई बार नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन उसके बाद भी उन स्कूलों ने कोई जवाब नही दिया और जिन स्कूल प्रबंधन ने जवाब दिया वह संतोषजनक नही रहा. उसके बाद भी विभाग इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे हट रहा है.
जानकारों की माने तो विभाग असमजस्य की स्थिति में है क्योंकि यदि विभाग इन स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करता है तो वहा पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है. जिसके बाद अब विभाग ने मन बना लिया है की जैसे ही नया शिक्षा सत्र शुरू होगा उसके पहले ही मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची जारी कर दी जायेगी. जिससें पालको को इस बात का पता रहेगा कि उन्हे किस स्कूल में अपने बच्चों का प्रवेश दिलाना है और किन स्कूलों में नही. ,
इस बात की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने दी. आदित्य ने बताया कि इस साल जिन स्कूल संचालको ने विधिवत आवेदन दिया है और प्रक्रिया के तहत सभी मापदंडो पर खरे उतरते हैं. उन्हीं स्कूलों को संचालन की मान्यता देने के लिए पहल की जाएगी. पूरी प्रक्रिया के जांच के बाद ही विभाग अपने स्तर पर लिस्ट को अंतिम रूप देकर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची जारी करेगा. जिससे पालकों को पता रहे कि इन स्कूलों को मान्यता दी गई है. जहां वे अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं. साथ ही आदित्य ने कहा कि अब बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों के उपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आपको बात दे कि रायगढ़ जिले में लगभग सौ से अधिक स्कूलों की मान्यता को लेकर जांच चल रही है. इन स्कूलो द्वारा नियमों का पालन न किये जाने और अवैध रूप से स्कूल संचालित करने का आरोप है. इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने ऐसे सभी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है जो नियमों की अनदेखी करते हुए स्कूल का संचालन कर रहे है. और इसी के तहत नये शिक्षा सत्र शुरू होने के पहले मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची जारी करने की पहल की जा रही है.