दीपक कौरव, नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के गाडरवारा सिविल अस्पताल ( Gadarwara Civil Hospital) में आज इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने हंगामा करते हुए सड़क पर चक्का जामकर दिया। वहीं नरसिंहपुर के गाडरवारा कृषि जवाहर उपज मंडी परिसर ( Gadarwara Agriculture Jawahar Upaj Mandi Complex) में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गया। मृतक के पास देसी कट्टा और कारतूस बरामद हहुआ है। मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है।
नरसिंहपुर के गाडरवारा सिविल अस्पताल में आज इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी जिससे गुस्साए परिजनों ने हंगामा करते हुए सड़क पर चक्का जाम करते हुए परिजनों ने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते मरीज की मौत हुई है। इसके बाद परिजन तत्काल सिविल अस्पताल में मौजूद स्टाप को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए। इतना ही नहीं परिजनों ने मामले को लेकर सिविल अस्पताल प्रभारी से लिखित शिकायत भी की है। हंगामा और चकाजाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश दी। मृतक के परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। वहीं अस्पताल प्रभारी ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।
युवक के पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद
इधर नरसिंहपुर के गाडरवारा कृषि जवाहर उपज मंडी परिसर में युवक (30 साल) की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं गाडरवारा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर गाडरवारा पुलिस ने बताया कि मृतक के पास देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है। मृतक युवक शहर का ही रहने वाला था।
मंगलवार देर रात परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। वहीं गाडरवारा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। वहीं मृतक के पास मिले मोबाइल से भी पुलिस जांच कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक