सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन मौत का आंक़ड़ा सकते में डाल दिया है. ज़िलों के साथ रायपुर में भी कोरोना संक्रमण का औसत कम हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना से मौत की औसत आंकड़ों में वृद्धि हो रही है.
पिछले दस दिनों में 23 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 60% से ज़्यादा लोगों ने कोरोना टीका नहीं लगाया था. हॉस्पिटल पहुंचते ही ज़्यादातर मरीज़ों की दो से तीन दिन के भीतर मौत हुई है.
रायपुर के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने इस मामले को लेकर कहा कि 95 प्रतिशत मृतक अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित थे, कैंसर, हार्ट अटैक, ब्रेन हैमरेज, लीवर जैसे गंभीर बीमारी से ग्रसित रहे हैं.
एमपी कोरोना अपडेट: जबलपुर में कोरोना से दो मौत, ग्वालियर में 24 घंटे में 506 नए केस मिले
तीन लोगों की कोविड से हुई मौत हुई है. उसके पीछे कहीं न कहीं लापरवाही हुई है. कोरोना कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आने के लगभग एक सप्ताह बाद मरीज़ हॉस्पिटल पहुंचे हैं. हालात ज़्यादा बिगड़ने के कारण दो से तीन के भीतर मौत हो गई है. इन तीन लोगों में से दो लोगों ने वैक्सीन लगवाया ही नहीं था.
वहीं राज्य देथ ऑडिट कमेटी के अनुसार लोग कोरोना को सर्दी-खांसी समाज कार उसी की तरह ट्रीट कर रहे हैं. अपने हाथों से इलाज कर रहे हैं. हालात क्रिटिकल होने की स्थिति में हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. मौत के एक बड़ा कारण यह भी है. दूसरा टीका का नहीं लगवाना भी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक