इमरान खान, खंडवा। अभी तक आपने दूल्हे को घोड़ी की सवारी करते और बारात लेकर जाते देखा होगा, लेकिन आपने किसी दुल्हन को घोड़ी पर सवार नहीं देखा होगा. ऐसी अनोखी शादी मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में हुई. कोरगला गांव की दुल्हन श्रुति पटेल घोड़ी पर सवार होकर विवाह स्थल तक पहुंची. जिसे देखकर मेहमान भी दंग रह गए.

ये भी पढे़- VIDEO: डीएफओ ने वनों की कटाई के लिए CM और नेताओं को ठहराया जिम्मेदार, वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, कोरगला गांव की श्रुति की शादी खंडवा के ही कुमठा गांव में रहने वाले अंकित पटेल से तय हुई थी. श्रुति पटेल की इच्छा थी कि जब उसकी शादी हो तब ढोल–नगाड़ों के साथ वह घोड़ी पर सवार होकर घर से कार्यक्रम स्थाल तक निकले. 6 भाइयों ने एकलौती बहन की इस इच्छा को पूरा किया. श्रुति को घोड़ी पर बैठाकर गाजे–बाजे के साथ पूरे गांव में उसका बाना निकाला.

ये भी पढे़- लक्जरी कार से बकरी चोरीः 3 बकरियां समेत दो आरोपी गिरफ्तार, इधर फर्जी चेक देकर व्यापारियों से ठगी करने वाले महाराष्ट्र के 2 आरोपी अरेस्ट

श्रुति ने बताया कि मैं 6 भाईयो की एकलौती बहन हूं. मम्मी–पापा ने मुझे हमेशा बेटों की तरह पाला. पढ़ाया–लिखाया हर वो चीज़ दी, जो मुझे पसंद थी. मेरी बचपन से इच्छा थी, कि जब मेरी शादी हो तब मैं सज–धजकर घोड़ी पर बैठुं. मैने पापा से जब इस बात का जिक्र किया तो उन्होंने कहां कि आजतक अपने गांव में कोई बेटी घोड़ी पर सवार नहीं हुई है, लेकिन भाइयों को तुरंत बाने की तैयारी करने को कहां. यह सुनकर मैं बेहद खुश हो गई.

BJP MLA के बेटे का सुसाइड लेटर वायरल: परिवार के सदस्य पर प्रताड़ना का आरोप, आत्महत्या की दी धमकी, इधर प्रेमिका को लेकर भागा बेटा, बदनामी के डर से पिता ने लगाई फांसी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus