इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के डीएफओ (Divisional Forest Officer) अनिल कुमार शुक्ला का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में डीएफओ साहब वनों की कटाई के लिए जिम्मेदार सूबे के मुख्यमंत्री और वनमंत्री को बता रहे हैं. डीएफओ कह रहे हैं कि प्रदेश सरकार जो पट्टे वितरित कर रही है इसके कारण वन भूमि में अतिक्रमण हो रहा है. हालांकि lalluram.com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढे़- 25 हजार इनामी डकैत राहुल गुर्जर गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद, दो राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश

दरअसल, डीएफओ कार्यालय में गुड़ी वनपरिक्षेत्र के कुछ लोग जंगल में अतिक्रमण की शिकायत लेकर पहुंचे थे. इस दौरान किसी ने डीएफओ से चर्चा का वीडियो चोरी-छिपे बना लिया. वीडियो में डीएफओ लोगों से चर्चा के दौरान कहते नजर आ रहे हैं कि ‘बीस साल से जंगल कट रहा है. सरकार ने फिर कह दिया कि हम पट्टे देंगे, इसके कारण जंगल काटकर अतिक्रमण किया जा रहा है, जबकि पट्टा तो दिया नहीं जा सकता है. जब नेता लोग नहीं मानते तो क्या हम कर लेंगे. एक बार तय हो जाए कि पट्टे नहीं देंगे तो जंगलों की कटाई बंद हो जाएगी’.

ये भी पढे़- लक्जरी कार से बकरी चोरीः 3 बकरियां समेत दो आरोपी गिरफ्तार, इधर फर्जी चेक देकर व्यापारियों से ठगी करने वाले महाराष्ट्र के 2 आरोपी अरेस्ट

https://youtu.be/-C4WYNc56t4

वहीं वायरल वीडियो को लेकर डीएफओ अनिल कुमार शुक्ला ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वीडियो को कांटछांट करके बनाया गया है. हमारी इस प्रकार की किसी लोगों से कोई चर्चा नहीं हुई है. ऐसी कोई चर्चा मैंने नहीं की है. ऐसी चर्चा के संबंध में मुझे कुछ भी याद नहीं है. बतादें कि गुड़ी वनपरिक्षेत्र के सीताबेड़ी में वन विभाग के काफिले पर मंगलवार रात अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में वन विभाग के वाहनों के कांच टूटे थे, हालांकि जवाब में वन विभाग की टीम ने हवाई फायर किए थे.

BJP MLA के बेटे का सुसाइड लेटर वायरल: परिवार के सदस्य पर प्रताड़ना का आरोप, आत्महत्या की दी धमकी, इधर प्रेमिका को लेकर भागा बेटा, बदनामी के डर से पिता ने लगाई फांसी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus