दिल्ली. कांग्रेस के कई नेता राहुल गांधी की लीडरशिप पर गाहे-बगाहे सवाल खड़े करते रहते हैं. भले ही युवा राहुल का कांग्रेस को लीड करना बहुत से बुजुर्ग कांग्रेसी नेताओं को रास नहीं आ रहा है लेकिन सोनिया गांधी ने बेहद साफ शब्दों में कह दिया है कि राहुल ही उनके बॉस हैं.

दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने दो टूक शब्दों में कहा कि हमारे पास नए अध्यक्ष हैं. मैं उनको शुभकामनाएं देती हूं. सोनिया गांधी ने सारी शंकाओं को समाप्त करते हुए दो टूक कहा कि राहुल गांधी मेरे भी बॉस हैं. इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए.

दरअसल सोनिया गांधी ने राहुल को पार्टी की कमान सौंपने के बाद सक्रिय राजनीति से सन्यास की घोषणा की थी. पार्टी में कई धड़े राहुल को बतौर अध्यक्ष स्वीकार नहीं कर पा रहे थे. सोनिया ने उन सभी को साफ संदेश दे दिया है कि कांग्रेस में राहुल गांधी का दौर शुरु हो चुका है. अगर कांग्रेस में रहना है तो राहुल की लीडरशिप को स्वीकार करना होगा.

दरअसल लगभग बीस साल तक पार्टी प्रमुख की भूमिका निभा चुकी सोनिया के प्रति पार्टी के कई सीनियर नेताओं की प्रतिबद्धता है. ये नेता अभी राहुल को अपने चीफ के तौर पर स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अब इन नेताओं के सामने ये साफ हो गया है कि उनके पास राहुल का नेतृत्व स्वीकारने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.