इमरान खान, खंडवा। प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) अपने गृह जिले खंडवा में ही वनों की कटाई नहीं रोक पा रहे हैं। गुड़ी वन परिक्षेत्र में बीते करीब दो साल से जंगल में पेड़ों पर अंधाधुंध कुल्हाड़ी चल रही है। इस क्षेत्र में जंगल का अधिकांश हिस्सा मैदान में तब्दील हो गया है। कहीं ठूंठ नजर आ रहे हैं तो कहीं ठूठों को भी जला दिया गया है। वन मंत्री का जिला होने के बाद भी वन विभाग अपने स्तर पर इसे नहीं रोक पा रहा है। नतीजा यह है कि जंगल मैदान और ‘ठूंठ के जंगल’ में तब्दील होते जा रहा है।
वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई पर नजर डालें तो अब तक केवल अतिक्रमण हटाने तक ही विभाग सीमित रहा है। लेकिन असल में अतिक्रमण करने वालों को भी पूरी तरह से विभाग खदेड़ नहीं पाया है। वन समिति अध्यक्षों का कहना है कि जंगल की अवैध कटाई रोकने के लिए गुड़ी रेंज के समस्त वन समिति अध्यक्ष व सदस्यों ने जिले से लेकर प्रदेश तक के अथक प्रयास किए गए परंतु स्थानीय स्तर के अधिकारियों द्वरा कोई ठोस कारवाई नहीं करने के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।
खंडवा की गुड़ी रेंज में ठूंठ का जंगल बने
खंडवा के जंगल में अतिक्रमण करके खेती योग्य जमीन बनाने के लिए अतिक्रमण कारियों ने हजारों की संख्या में सागौन के पेड़ काट डाले। खंडवा की गुड़ी रेंज के टाकलखेड़ा, सीताबेढ़ी, नाहरमाल , हीरापुर,और भिलाई खेड़ा के आसपास के जंगलों में यह अतिक्रमण कारी पेड़ काटकर ठूंठ में आग लगा देते हैं। जमीन समतल कर उसे खेती योग्य बनाते हैं। प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह खंडवा जिले के ही हैं उन्हीं के क्षेत्र में जंगलों की अवैध कटाई होना चिंताजनक बात है।
वन मंत्री कार्रवाई की योजना ही बनाने में व्यस्त
इस बारे में वन मंत्री विजय शाह से बात की है तो उन्होंने कहा कि पिछले साल भी अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की थी। अब योजना बनाकर बड़ी कार्रवाई करेंगे। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पिछले साल भी बड़ी कार्रवाई की थी। उसी के बाद जंगल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए जंगलों डीएफओ की तैनाती भी वहां की गई थी। इसके साथ ही वहां 4 चौकियों के निर्माण की योजना बनी थी। अतिक्रमण कारी इन्हीं चौकी को बनने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। वन मंत्री ने कहा कि जल्दी ही योजना बनाकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: घूस लेते थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वाहनों को एंट्री देने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी
कब्जा कर पट्टा लेने के लिए चल रहा पूरा खेल
खंडवा डीएफओ अनिल कुमार शुक्ला का कहना है की यहां अतिक्रमण कारी जंगलों की अवैध कटाई कर खेती के लिए जमीन बनाने की कोशिश पिछले आठ महीनों से कर रहे हैं। लेकिन वन विभाग की टीम उन्हें बार-बार विफल कर रही है। अतिक्रमणकारियों की कोशिश रहती है कि वह जंगल की अवैध कटाई कर वहां अतिक्रमण कर ले उनका लालच जमीन पर कब्जा कर उसका पट्टा लेना रहता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक