संत रविदास जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में भावुक कर देने वाला नजारा देखने को मिला जब भाजपा के सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी मोची की चप्पलों में पॉलिश करते नजर आए. संत रविदास जयंती के मौके पर बड़वानी में सांसद सोलंकी ने अपने ही तरह से संत रविदास को याद किया. उन्होंने मोचियों का सम्मान किया और एक मोची की तो चप्पल तक पर पॉलिश किया.
उनका कहना है कि 25 साल पहले जब यहां पढ़ाई करते थे और चप्पल टूट जाती थी तो इन्हीं के यहां चप्पल सुधरवाने आते थे, आज उन्होंने उनकी चप्पल पर पॉलिश करने के साथ गीता भेंट की और संत रविदास की तस्वीर दी. उन्होंने आगे कहा, “कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म के कारण नहीं अपने कर्म के कारण होता है. व्यक्ति के कर्म ही उसे ऊंचा या नीचा बनाते हैं.”
सांसद ने कहा,
“संत शिरोमणि रविदास जयंती के शुभ-अवसर पर आज मैंने बड़वानी नगर में फुटपाथ पर बैठकर जूते पॉलिश करके अपनी जीविका चलाने वाले मोची भाइयों का पुष्पमाला, शाल, श्रीफल व संत रविदास जी का चित्र भेंटकर उनका स्वागत-सम्मान किया एवं जो मोची भाई आजतक लोगो के जूते पॉलिश करते थे, आज मैंने उनके जूते पॉलिश कर समस्त मौची समाज का अभिनंदन किया.”
भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख लोकेंद्र पाराशर ने सांसद की तस्वीरों केा ट्वीट करते हुए लिखा,
“अभिनंदनीय और प्रेरक ,संत शिरोमणि रविदास जयंती के शुभ-अवसर पर आज सांसद और भाजपा प्रवक्ता भाई सुमेर सिंह सोलंगी ने फुटपाथ पर बैठकर जूते पॉलिश करके अपनी जीविका चलाने वाले मोची भाइयों का स्वागत-सत्कार कर उनके जूते पॉलिश किया. “