पुलिस को पेशरार में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली. ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 15 लाख के इनामी बलराम उरांव समेत 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में माओवादियों के शीर्षस्थ नेता रवींद्र गंझू की पत्नी ललिता समेत तीन महिलाएं शामिल हैं.
नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार, गोली-बारूद व विस्फोटक मिले हैं. बलराम माओविदयों का जोनल कमांडर है. अन्य गिरफ्तार लोगों में शीला खेरवार, शैलेश्वर उरांव, शैलेंद्र, मारकुस नगेसिया, वीरेन कोरबा, मुकेश कोरबा व दो अन्य नक्सली शामिल हैं.
लोहरदगा पुलिस के मुताबिक यह सफलता तब मिली जब पेशरार और किस्को की सीमा पर स्थित जंगल से नक्सली रविंद्र गंझू की पत्नी ललिता और उसके बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक किस्को के जोबांग थानांतर्गत हरकट्टा जंगल से पुलिस ने हथियार व विस्फोटक समेत कई सामान बरामद किए हैं. बरामद सामान में 5 आईईडी, 9 डेटोनेटर, बैटरी, वायरलेस सेट, सेफ्टी फ्यूज और पीट्ठू शामिल हैं.