यश खरे, कटनी। जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र के संगीता ज्वेलर्स में हुई करोड़ो की चोरी का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले इंटरनेशनल गैंग (International Gang) के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी का मशरूका भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- पुरानी पेंशन योजना की मांग: कर्मचारी संघ ने सरकार का जलाया पुतला, कहा- न्यू पेंशन स्कीम वापस लो
पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए चार राज्यों में टीम भेजी गई थी. वहीं झारखंड गई टीम ने दो आरोपियों को वहां से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो चोरी कर माल को नेपाल में बेच दिया था. जिसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर नेपाल से चोरी का मशरूका भी बरामद किया है. जिसमें 450 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी है. हालांकि अभी पूरा माल बरामद नहीं हुआ है. एसपी ने बताया कि कई आरोपी भी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
3 करोड़ 17 लाख रुपए की हुई थी चोरी
बता दें कि 18-19 जनवरी की दरम्यानी रात माधवनगर थाना क्षेत्र में संगीता ज्वेलर्स दुकान की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. दुकान मालिक के अनुसार दुकान की तिजोरी में रखे सोने, चांदी के जेवर, डायमंड से बने आभूषण और 1 लाख 5 हजार रुपए नकद चोरी हो गए थे. चोरी गए जेवरों की कीमत लगभग 3 करोड़ 17 लाख 55 हजार रुपए है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक