नई दिल्ली/रायपुर- छत्तीसगढ कांग्रेस के आदिवासी नेताओं का दिल्ली दौरा चर्चाओं में है। खबर है कि इन नेताओं की मुलाकात कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से चल रही है। दिल्ली गए कांग्रेस के आदिवासी नेताओं में रामदयाल उइके, गंगा पोटाई, कवासी लखमा, दीपक बैज समेत कई चेहरे शामिल है। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस आलाकमान आदिवासी इलाकों में घटते जनाधार से चिंतित है, लिहाजा जनाधार को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की जा रही है।
कई आदिवासी नेता बैठक में
बताया जा रहा है कि दिल्ली में 15 जी आर रोड पर चल रही बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, ताराचंद भगोरा, किशोर चंद देव, कांतिलाल भूरिया, हरिभाऊ राठौ़ड़, बाला बच्चन, उर्मिला देवी सिंह जैसे बड़े आदिवासी नेता भी शामिल हैं। इस बैठक में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश समेत कुछ पुर्वोत्तर राज्यों के नेता शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में हलचल
इधर छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता दिल्ली गए, तो कांग्रेस के भीतर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। भूपेश विरोधियों ने ये कहते हुए माहौल गर्मा दिया है कि संगठन के आदिवासी चेहरे प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की शिकायत करने पहुंचे हैं। आदिवासी नेता बघेल से संतुष्ट नहीं है। एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने ये भी कहा हैं कि रामदयाल उइके खुद प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते हैं, लिहाजा इस सिलसिले में भी उनकी राहुल गांधी से चर्चा संभावित हैं। हालांकि उइके और गंगा पोटाई कांग्रेस की हाईपावर कमेटी कहे जाने वाली समन्वय समिति के सदस्य भी हैं।