मनीष मारू, आगर-मालवा। कहते ही किस्मत के आगे किसी का जोर नहीं चलता। उसके सामने सब बेबस हैं। कुछ इसी तरह का नजारा आगर मालवा के ग्राम नरवल में देखने को मिला। यहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया। अभी उसके गोद और घर में खुशियां आए हुए तीन घंटे ही बीते थे कि घर के दरवाजे पर मातम ने दस्तक दे दी। बच्चे जन्म देने के तीन घंटे के अंदर महिला के पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं घटना से बे-खबर पत्नि अस्पताल में अपने पुत्र के साथ भर्ती है।
दरअसल आगर मालवा के ग्राम नरवल में रहने वाली राधा बाई पति अनिल सूर्यवंशी ने मंगलवार रात करीब 8.30 बजे आगर मालवा जिला अस्पताल ( Agar Malwa District Hospital) में पुत्र को जन्म दिया था। इसकी खुशी अभी कम ही नहीं हुई थी, कि रात 11.30 बजे उसके पति अनिल पिता भागीरथ सूर्यवंशी (21) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
वह अस्पताल से अपने बेटे को देख कर खुशी-खुशी अपने साले दुर्गेश पिता बाबूलाल निवासी पंवासा उज्जैन के साथ रात 10.30 बजे बाइक से अपने गांव नरवल जा रहा था। इसी दौरान नरवल मार्ग पर बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण साला जीजा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: आसाराम गुरुकुल में 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या की, दो शिक्षिकाओं पर प्रताड़ित करने का आरोप
दोनों को परिजन गंभीर अवस्था में उज्जैन इलाज के लिए लेकर गए, जहां रास्ते में करीब 11.30 बजे अनिल ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर घायल अनिल के साले दुर्गेश का उपचार उज्जैन में चल रहा है। मामले में बुधवार सुबह अनिल का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया जाकर शव परिजनों को सैंपा दिया गया है। वहीं घटना से बे-खबर पत्नि अस्पताल में अपने पुत्र के साथ भर्ती है। घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चोकी प्रभारी एएसआई आरएल पंवार ने देते हुए बताया कि मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक