राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पांचवें चरण का मतदान आज जारी है। इसी बीच 2 दिन के दौरे पर यूपी पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)ने सपा पर जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने दौरे के पहले दिन दोपहर घोसी(मऊ), सिकंदरपुर(बलिया) और हाटा(कुशीनगर) में जनसभा को सम्बोधित किया। इन सभी सभाओं में सीएम शिवराज के निशाने पर सीधे सपा ( SP) और अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) रहे।
आज के औरंगजेब तो अखिलेश यादव ही हैं, जिन्होंने सत्ता के लालच में 5 साल पहले अपने पिता को ही पार्टी से बाहर कर उस पर कब्जा किया था।
मऊ के विधानसभा घोसी में @BJP4UP के भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से आशीर्वाद देने का आग्रह किया। https://t.co/x8MesKex4Q https://t.co/U3fgGIsewr pic.twitter.com/DLT5tDdty8
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 27, 2022
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज के औरंगजेब (Aurangzeb) तो अखिलेश यादव ही हैं, जिन्होंने सत्ता के लालच में 5 साल पहले अपने पिता को ही पार्टी से बाहर कर उस पर कब्जा किया था। जो अपने बाप का नहीं हुआ वह आपका कहां से होगा? यह मैं नहीं, खुद मुलायम सिंह यादव ही कहते हैं।
इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: 3 साल का मासूम बोरवेल में गिरा, 15 से 20 फीट की गहराई पर फंसा, बाहर निकालने रेस्क्यू शुरू
शिवराज ने कहा कि सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस हो… यह हमारा कभी भला नहीं कर सकते, अगर उत्तरप्रदेश को कोई बनाएगी तो वो है भारतीय जनता पार्टी! यह हमारा सौभाग्य है कि, मोदी और योगी की जोड़ी हमें मिली है।
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार में 700 से ज्यादा दंगे हुए, चारों तरफ गुंडागर्दी का राज था, लेकिन जब से बाबा आये हैं, तब से अपराधी जेल में पड़े हैं और चारों तरफ विकास का बोलबाला है:मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #BJPWinningUP #BJP4UP pic.twitter.com/r8aeUipe4h
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 27, 2022
शिवराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ( lord shree krishna) ने गीता में कहा था-
यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥
जब जब धर्म की हानी होगी पाप, अत्याचार, अन्याय बढ़ेगा तब तब धर्म की रक्षा और अधर्म के नाश के लिए, सज्जनों के उद्धार के लिए और अत्याचारियों के संहार के लिए मैं, बार बार जन्म लूंगा।
सपा की नई व्याख्या की
सपा की नई व्याख्या करते हुए शिवराज ने कहा कि- अखिलेश के समाजवाद का अर्थ है
स से सांप्रदायिकता
म से माफिया
ज से जातिवाद
समाजवादी पार्टी प्रदेश का भला नहीं कर सकती। कांग्रेस की हालत है – “इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा”
अखिलेश यादव की सरकार में 700 से ज्यादा दंगे हुए थे
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार में 700 से ज्यादा दंगे हुए। चारों तरफ गुंडागर्दी का राज था, लेकिन जब से बाबा आये हैं, तब से अपराधी जेल में पड़े हैं और चारों तरफ विकास का बोलबाला है। सपा के शासन में गुंडाराज कौन भूल सकता है। अब @myogiadityanath की सरकार है, जिसमें या तो गुंडे जेल में डाल दिए गए या दुनिया से ही विदा हो गए। भाजपा की सरकार आप की सुरक्षा के लिए संकल्पित हैं।
समाजवादी पार्टी ने कभी गरीबों की चिंता नहीं की। माननीय श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में श्री @myogiadityanath जी ने 35 लाख से अधिक गरीबों को अभी पक्के मकान बनाकर दिये और गरीबों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराने का काम किया:मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #BJPWinningUP #BJP4UP pic.twitter.com/066k5gTPSX
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 27, 2022
चंद्रशेखर आजाद जी का आज बलिदान दिवस
समाजवादी पार्टी ने कभी गरीबों की चिंता नहीं की। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में @myogiadityanath ने 35 लाख से अधिक गरीबों को अभी पक्के मकान बनाकर दिये। गरीबों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराने का काम किया। मेरे भाइयों-बहनों, आज चंद्रशेखर आजाद जी का बलिदान दिवस है। उनका जन्म मध्यप्रदेश में हुआ और उन्होंने अपना बलिदान उत्तर प्रदेश में दिया। मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूं। उनके सपनों का भारत बनाने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक