कुमार इंदर, जबलपुर। मातृ मृत्यु दर (Maternal mortality rate) में की कमी लाने के लिए केंद्र सरकार ने मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट योजना (Midwifery Training Institute Scheme) लांच की है. शुरुआती तौर पर केंद्र सरकार ने 11 जगहों पर इस योजना को लांच किया है, जिसमें मध्यप्रदेश का जबलपुर जिला भी शामिल है. जबलपुर में यह ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट रानी दुर्गावती एल्गिन हॉस्पिटल (Rani Durgavati Elgin Hospital) को मिला है. एल्गिन हॉस्पिटल में इस योजना को लेकर काम भी शुरू हो चुका है.
इसे भी पढ़ें- Accident Big Breaking: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 35 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर
प्रसव के पहले होगी काउंसलिंग
मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में प्रसव से पहले महिलाओं की काउंसलिंग की जाएगी. इस काउंसलिंग के माध्यम से कोशिश यह की जाएगी कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की डिलीवरी नॉर्मल तरीके से हो सके. मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर में कमी लाना है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की सबसे पहली कोशिश महिलाओं को सिजेरियन डिलीवरी ना कराकर नॉर्मल डिलीवरी कराने की होगी. इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक लाकर उनकी काउंसलिंग कराना, उन्हें नॉर्मल डिलीवरी के लिए मेंटल और फिजिकल रूप से तैयार कराना होगा.
6 महीने के अंदर स्थापित होगा केंद्र
जबलपुर जोन के स्वास्थ्य संचालक डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि, केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत जबलपुर में बनने वाला सेंटर 6 महीने के अंदर तैयार कर लिया जाएगा. जिसमें कई सारी आधुनिक सुविधाएं के साथ-साथ एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम भी होगी. डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि यह अस्पताल इस तरह से डिजाइन किया जाएगा, जिससे यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं को किसी तरह की तकलीफ ना हो. साथ ही उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक