अजय दुबे, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में बड़ा हदसा हो गया. NH-39 पर तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 35 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हुए सवारियों को देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है.

MP में नए DGP बनाने की कवायद शुरू: विवेक जौहरी और 10 IPS होंगे रिटायर्ड, डीजीपी के लिए इन 2 आईपीएस का नाम सबसे आगे

हादसा सिंगरौली जिले के देवसर तहसील अंतर्गत NH-39 पर हुआ है. बस सीधी से देवसर आ रही थी, तभी बीच रास्ते में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू कर उन्हें बाहर निकाला. वहीं घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही है.

VIDEO- जेल से रिहा कैदी का बड़ा खुलासा: सुविधा देने जेलर और प्रहरी लेते हैं पैसे, नहीं देने पर की जाती है पिटाई, गृहमंत्री से की शिकायत

बता दें कि एनएच 39  निर्माणाधीन है. इस कारण मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसके चलते इस सड़क पर आवागमन में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं इन गड्ढों के कारण यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- अमूल के बाद सांची का दूध भी होगा महंगा: MP में लड़कियों को ढूंढ-ढूंढकर स्कूलों में दाखिला कराएंगे शिक्षक, इन 14 जिला अस्पतालों में बढ़ेंगे 1400 बेड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus