यश खरे,कटनी। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप मनाया जाता है. इस अवसर पर मध्यप्रदेश के कटनी में सुदामा चक्रवर्ती को एक दिन की सांकेतिक कलेक्टर बनेगी. सुदामा चक्रवर्ती राष्ट्रीय स्तर की नेत्र दिव्यांग जूडो खिलाड़ी है. सुदामा चक्रवर्ती ढीमरखेड़ा विकासखंड के दशरमन गांव की रहने वाली है. कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण और यह संदेश देने की महिलाएं सक्षम और सशक्त हैं. प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं. इसका संदेश देने यह नवाचार किया है.
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह ने बताया कि सुदामा नेत्र दिव्यांग है. गुड़गांव दिल्ली में आयोजित पाचवें राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता 2017 में स्वर्ण पदक, दिल्ली में आयोजित दूसरे इसबा राष्ट्रीय ब्लाइंड जूडो प्रतियोगिता 2018 में कांस्य पदक और लखनऊ में आयोजित ब्लाइंड जूडो प्रतियोगिता 2021 में कांस्य पदक प्राप्त कर चुकी ह. विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी सहभागिता कर जिले का गौरव बढ़ाया है.
सुदामा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक महात्मा गांधी स्कूल से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की है. वर्तमान में श्याम सुंदर अग्रवाल महाविद्यालय सिहोरा में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं. उन्होंने जूडो का प्रशिक्षण तरूण संस्कार संस्था से प्राप्त किया है. अपनी स्नातक की पढ़ाई के साथ जूडो का निरंतर अभ्यास पड़वार स्टेडियम स्लीमनाबाद स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में कर रही हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक