दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में चलती बस में दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा के बगल में बैठकर हस्तमैथुन करने वाले अधेड का पता बताने वाले को 25 हजार रूपये का इनाम दिया जायेगा और सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी. इसकी घोषणा दिल्ली पुलिस ने की है. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में एक पोस्टर भी जारी किया है.
इस छात्रा ने आरोपी व्यक्ति को अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बना ली थी और अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर उसने बस के अंदर अपने साथ हुई गंदी हरकत के बारे में खुलासा किया था. दिल्ली पुलिस, पुलिस आयुक्त, मुख्यमंत्री, महिला आयोग आदि को ट्विटर पर टैग करते हुए पीड़िता ने ट्वीट भी किया था.पीड़िता का आरोप है कि बीते 10 फरवरी को 6 घंटे इंतजार के बाद वसंत विहार थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया, लेकिन कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है. तब से आरोपी भी फरार चल रहा है.
यह थी पूरी घटना
पीड़िता दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीसरे वर्ष की छात्रा है. इस घटना के समय वह कॉलेज से घर लौट रही थी. आरोपी आईआईटी गेट बस स्टैंड पर उतर गया था. छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने उसके निजी अंग को भी छुआ था. पीड़िता ने बताया कि वह हर दिन की तरह बीते 7 फरवरी को वसंत गांव से कलस्टर बस रूट नंबर 774 में सवार हुई थी. छात्रा अगले गेट से सवार हुई और दूसरे नंबर की सीट पर बैठ गई. 45 साल का एक व्यक्ति उस सीट पर बगल में बैठ गया. चंद मिनट बाद वह उसके निजी अंग को छूने लगा. उसके सामने ही हस्तमैथून करने लगा.
छात्रा ने आरोपी की अश्लील हरकत को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया. इतना ही नहीं उसने इस वीडियो को ट्विटर पर भी अपलोड कर दिया. इसके बाद उसने इस घटना की जानकारी अपने दोस्तों को दी.