दुर्ग. पुलिस ने क्राइम के मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दुर्ग पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है, उसने लोगों का अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल कर लोगों से पैसे वसूले थे. आरोपी के खिलाफ पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में 910 मामले दर्ज है. पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन मीणा के निर्देश पर दुर्ग पुलिस ने सेक्शटार्सन गैंग के मास्टर माइंड वकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. सायबर सेल और पुलिस की विशेष टीम ने लगातार कैम्प कर हरियाणा के सरहदी जिले नूह के ग्राम लोहिंगाखुर्द से वकील अहमद को टीम ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी वकील अहमद के द्वारा कई राज्यों में भी अपराध किए जाने की जानकारी तकनीकी विश्लेषण से सायबर सेल को मिली थी. दुर्ग पुलिस ने अन्य राज्यों से संपर्क कर वकील अहमद के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी ली. देश के विभिन्न राज्यों से प्राप्त जानकारी से पता चला कि आरोपी ने 910 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. आरोपी वकील अहमद के खिलाफ तेलंगाना में 78 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड में करीबन 5 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा हैदराबाद, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित पूरे देश भर में नेशनल सायबर पोर्टल में 467 मामले दर्ज हैं. आरोपी को दुर्ग पुलिस गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें