ललित सिंह, राजनादगांव. आगामी 12 अप्रैल को होने वाले खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में जीत का परचम लहराने प्रत्याशियों द्वारा लगातार प्रचार किया जा रहा है. चुनाव तारीख के नजदीक आते ही राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है.
बता दें कि, कांग्रेस भाजपा सहित जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ वनांचल क्षेत्र सहित खैरागढ़ विधानसभा के मैदानी इलाकों में गांव का पहुंचकर मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं साथ ही मतदाताओं के घर पहुंच कर उन्हें क्षेत्र के विकास सहित अन्य लोक लुभावने चुनावी वादे कर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. मतदान होने में महज 12 दिन ही बचे हैं. ऐसे में पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर प्रत्याशी मतदाताओं से मुलाकात करने पहुंच रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और खैरागढ़ विधानसभा से दो बार के विधायक कोमल जंघेल भी लोगों के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी की 15 साल की सरकार योजनाओं और किए गए विकास कार्यों को लेकर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं. वही प्रदेश सरकार की साढ़े तीन साल की योजनाओं को भ्रष्टाचार की योजना बता रहे हैं. साथ ही इस चुनाव को बड़े अंतर से जीतने का दावा भी किया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें