आगरा. भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा और भारतीय किसान यूनियन (भानु) के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों नेता एक समारोह में मंच पर भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि वीडियो में उन दोनों के बीच की बातचीत की तो आवाज नहीं आ रही है, लेकिन पास में बैठे दोनों के बीच वचाव करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ बातों को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई.
आगरा के पास स्थित शमसाबाद में एक ट्रेक्टर एजेंसी का उद्घाटन समारोह के मंच पर बैठने के बाद दोनों में अभिवादन को लेकर आपसी विवाद हो गया, जिसके बाद आपस में ही मंच पर भीड़ गए. शमसाबाद में ट्रेक्टर एजेंसी का उद्घाटन करने बड़े नेताओं को बुलाया गया था. कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नेता भानु प्रताप सिंह मंच पर पहुंचे. जहां पहले से ही फतेहाबाद से भाजपा के विधायक छोटे लाल वर्मा मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर, नक्शा पास किए बैगर बनाने का आरोप
दोनों नेताओं में बराबर की सीट पर बैठे हुए थें. कार्यक्रम शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही दोनों नेताओं के बीच आपस में बहस शुरू हो गई. कहासुनी के बाद वहां मौजूद पूर्व विधायक राजेद्र सिंह ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों के बीच बात बनी नहीं जिसका वीडियो वहां उद्घाटन समारोह में आए किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक