यशवंत साहू, दुर्ग. पुलिस ने वन मंडल कार्यालय से शासकीय दस्तावेज चोरी करने वाले आरोपियों को धर दबोचा है. संलग्नाधिकारी मोना महेश्वरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई. वनमंडल कार्यालय पुराने शासकीय भवन में शासकीय अभिलेख दस्तावेज (लगभग 40 वर्ष पुराना) 2012 रखे थे. 15 मार्च 2022 को शाखा प्रभारी ने जरुरत पड़ने पर दस्तावेज ढूंढे. उस वक्त सारे अभिलेख वहां पर थे, लेकिन 8 अप्रैल को शाखा प्रभारी ने अधिकारियों को दस्तावेजों की चोरी होने के बारे में बताया. इस पूरी वारदात में 3 चौकीदार समेत 9 लोगों ने शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सूचना मिलने के बाद पदमनाभपुर चौकी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. चौकी प्रभारी वैभव बैंकर ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को चोरी की सूचना दी, जिसके बाद एसएसपी बद्रीनारायण मीणा, एएसपी (शहर) सजंय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र यादव, क्राइम डीएसपी नसरउल्लहा सिद्दकी के निर्देशन और वैभव बैंकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन की गई. वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, जिसके बाद प्रथम दृष्ट्या लोकल चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई.

31 बोरियों में रखे थे दस्तावेज

पदमनाभपुर में पदस्थ आरक्षक किशोर सोनी को मुखबिर से सूचना मिली कि देवारपारा के जीतू देवार और उसके साथी बोरियों में भराकर कुछ दस्तावेज अपने घर में छुपाकर रखे हैं. तब विशेष टीम ने चारो तरफ से घेरकर जीतू देवार, करण देवार, अर्जुन नेवाल, गोलू देवराज को पकड़ा और उनकी निशानदेही पर मिनाक्षी नगर दुर्ग निवासी कवाडी सुभाषचंद अग्रवाल, रावणभाठा सुपेला निवासी कवाड़ी शम्भू निगम और दुर्ग गयानगर निवासी कयाड़ी देवानंद सोनी को भी गिरफ्तार किया.

NDPS अधिनियम एवं विवेचना संबंधी सेमिनार का आयोजन, पुलिसकर्मियों को बताई गई बारीकियां

21 क्विंटल शासकीय अभिलेख जब्त

पुलिस ने सभी आरोपियों से 31 बोरियों में कुल 21 क्विंटल से ज्यादा शासकीय अभिलेख और दस्तावेज बरामद किए, जिसकी अनुमानित किमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दर्ग निरीक्षक भूषण एक्का, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक गौरव तिवारी, उप निरीक्षक धरम मंडावी, सउनि विनय रजक, सउनि किरेन्द्र सिंह, सउनि पूर्ण बहादुर, प्रभारी आरक्षक शिव दुबे, आरक्षक जावेद खान, प्रदीप सिंह, किशोर सोनी, चित्रसेन साहू, फारूख खान, धीरेन्द्र यादव, केशव साहू, योगेन्द्र चन्द्राकर, शरद सिंह, अनुप शर्मा, पन्नेलाल, मिथलेश साहू का सराहनीय योगदान रहा.