खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति व सुविख्यात लोकगायिका पद्मश्री डाॅ. ममता (मोक्षदा) चन्द्राकर ने विश्वविद्यालय में पदस्थ हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक डाॅ. सतीश राव इंदुरकर को उपचार के लिए निजी कोष से 1 लाख रुपए प्रदान किया है.
गौरतलब है कि गत दिनों विश्वविद्यालय में श्रुति मंडल कार्यक्रम के अंतर्गत डाॅ. इंदुरकर ने गायन की प्रस्तुति दी थी. अस्वस्थ्य होने के बावजूद डाॅ. इंदुरकर ने शास्त्रीय गायन की जैसी प्रस्तुत दी, उसने कुलपति को भावुक कर दिया. कुलपति पद्मश्री डाॅ. ममता (मोक्षदा) चन्द्राकर ने उसी दिन उसी मंच से डाॅ. इंदुरकर के उपचार के लिए 1 लाख रुपए स्वयं के निजी कोष से सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी.
इसे भी पढ़ें : संकट में इमरान और बुशराः उपहार में मिला था हार, पत्नी ने बेचा… लेकिन अब हुई FIR
उसी घोषणा के अनुसार, कुलपति स्वयं संगीत संकाय पहुंची और उन्होंने इंदुरकर दंपती से भेंट करते हुए अपनी सहायता प्रदान की. इस दौरान उन्होंने डाॅ. इंदुरकर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. इस अवसर पर डीन प्रो. हिमांशु विश्वरूप, प्रो. डॉ. लिकेश्वर वर्मा, डॉ. जगदेव नेताम, डॉ. दिवाकर कश्यप, प्रो. डाॅ. विवेक नवरे आदि उपस्थित थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें