रोजाना घट रहे कोरोना के मामलें से सरकार ने कोरोना की पाबंदिया हटा दिया था. लेकिन एक बार फिर इसका खतरा बढ़ने लगा है. दरअसल कोरोना के नए XE वैरिएंट ने भी भारत में दस्तक दे दी है. वहीं बच्चों में इसका असर परेशानी बढ़ा रहा है.
देश में कोरोना के नए XE वैरिएंट के दस्तक देते ही सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. देशभर में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. देश के 29 जिलों में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. पिछले 28 दिनों के अंदर देश में 5,474 लोगों की मौत हुई है, इस बीच 40 हजार 866 लोग संक्रमित पाए गए है. 1 अप्रैल से पाबंदियों के हटते ही कोरोना के ताजे मामलें में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है.
29 जिलों में 5 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश 29 जिलों में कोरोना बेकाबू है. इन जिलों में 5 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिवटी रेट है. कोरोना वायरस महामारी का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, यही नहीं अब बच्चों को भी कोविड-19 अपनी चपेट में ले रहा है.
केरल के 14 जिलों में 10 फीसदी पॉजिटिविटी रेट
देशभर में सबसे ज्यादा केरल में कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. यहां के 14 जिलों में हालत सबसे ज्यादा खराब है. इन सभी जिलों में 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट पाया गया है. यानि अगर 100 लोगों की जांच हो रही है, तो उनमें से 10 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. इसी तरह मिजोरम के सात जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा और तीन जिलों में 5 से 10 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है.
हरियाणा में भी कोरोना से हालात खराब
दिल्ली से सटे हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में हालात ठीक नहीं है, यहां पर पॉजिटिविटी रेट 5.81% है. जबकि मणिपुर और ओड़िसा के कुछ जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा है. वहीं अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग में तो जितने लोगों की जांच हो रही है, वो सभी संक्रमित पाए जा रहे हैं, हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में 12.5% की रफ्तार से नए केस मिल रहे हैं.
राजधानी दिल्ली में भी स्थिति ठीक नहीं यहां कोरोना का वीकली रेट 26 फीसदी बढ़ा है. वहीं स्कूलों में भी बच्चों पर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी स्कूलों में 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इसे भी पढ़े – संकट में इमरान और बुशराः उपहार में मिला था हार, पत्नी ने बेचा… लेकिन अब हुई FIR
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें