नीलम राज शर्मा, पन्ना। सीनियर कोतवाल हनुमानः पन्ना की पवई थाना परिसर में स्थित हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करने के बाद ही पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी अपने दिन की शुरुआत करते हैं। इसी तरह चाहे कोई फरियाद लेकर आया हो या पीड़ित सभी उनके दर पर मत्था टेक कर काम पूरा होने की कामना करते हैं। यहां हनुमान जी की स्थिति सीनियर कोतवाल के रूप में जाने जाते हैं। जहां थाने आने वाले लोग पहले उनके दर पर हाजिरी लगाते हैं फिर दूसरे काम शुरू करते हैं।
बताया जाता है कि मूर्ति को पुलिस द्वारा एक दशक से भी अधिक समय पूर्व एक विवाद के कारण जब्त किया था। जब्ती के बाद कुछ दिनों तक हनुमानजी पुलिस थाने में रहे। इसके बाद तत्कालीन पुलिस कर्मियों ने चंदा इकट्ठा कर थाने परिसर में ही एक मंदिर का निर्माण कराया और जब्त मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा करा दी। इसके बाद से वह मूर्ति वहीं पर स्थित हैं।
खरगोन दंगे में बड़ा खुलासाः PFI, सूफा और JMB जैसे आतंकी संगठनों से हो सकता है कनेक्शन, एनआईए की टीम एटीएस के दफ्तर पहुंची, पिछले दिनों भोपाल से गिरफ्तार हुए थे JMB के 4 आतंकी
पुलिसकर्मियों के साथ ही फरियादी और आरोपी उनके दर पर माथा तो टेकते हैं। साथी आसपास के लोग भी नियमित रूप से यहां भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। हर मंगलवार को यहां सुंदरकांड का पाठ किया जाता है। धार्मिक अवसरों में अखंड मानस पाठ रामनाम संकीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित होते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें