नीरज काकोटिया, बालाघाट। वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय जल शक्ति खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रविवार को बालाघाट पहुंचे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत बालाघाट जिले की परफॉर्मेंस की जमकर सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बालाघाट का जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। देश में जल जीवन मिशन के तहत प्रगति 39 प्रतिशत है। वहीं बालाघाट में जल जीवन मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय औसत से अधिक 67 प्रतिशत कार्य हो चुका है, जो बहुत ही सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है। प्रदेश का लक्ष्य 2024 तक हर घर तक जल पहुंचाने का है लेकिन प्रदेश सरकार जिस तरह से काम कर रही है वह 2023 में ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि निश्चित ही 2024 मे हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने लगेगा और कोई परिवार जल उपलब्धता से वंचित नहीं रहेगा।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल आज बालाघाट के प्रवास पर रहे। इस दौरान वित्तीय साक्षरता कार्यकम में शामिल होकर समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के संदर्भ में बताते हुए केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि समूह को खाद्य प्रसंस्करण यूनिट से भी जोड़ा जा रहा है और उन्हें 35% तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। देश मे 24 लाख समूह को 10 हजार करोड़ रुपए का वितरण खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत देना है। वहीं जल शक्ति मिशन के अंतर्गत बजट में 60 हजार करोड़ का प्रावधान हर घर जल पहुंचाने के लिए रखा गया है। कार्यक्रम में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, सांसद ढाल सिंह बिसेन, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे सहित अन्य मौजूद रहे।
खरगोन दंगे में बड़ा खुलासाः PFI, सूफा और JMB जैसे आतंकी संगठनों से हो सकता है कनेक्शन, एनआईए की टीम एटीएस के दफ्तर पहुंची, पिछले दिनों भोपाल से गिरफ्तार हुए थे JMB के 4 आतंकी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें