शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में गर्मी का सितम लगातार जारी है। 2 दिन की थोड़ी राहत के बाद रविवार को लोगों को तेज धूम और अधिक तापमान के कारण लगा कि आसमान से ‘आग’ की बारिश हो रही है। रविवार को खजुराहो मध्यप्रदेश के सबसे गर्म जिला रहा। रविवार को खजुराहो का तापमान 44 डिग्री पहुंच गया। प्रदेश के कई शहर लू की चपेट में है। इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, खंडवा और खरगोन में लू का अलर्ट जारी किया है।

जो हमारी आंखों में खटकते, वे सीधा श्मशान में भटकतेः मंदसौर हत्याकांड से पुलिस ने हटाया पर्दा, आरोपियों ने फ्लिपकार्ट से चाकू मंगाकर की थी हत्या, तीन गिरफ्तार

इधर राजधानी भोपाल का तापमान भी रविवार को 41 डिग्री पहुंच गया। जबकि शनिवार को राजधानी भोपाल का तापमान 39 डिग्र सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस तरह भोपाल में 2 डिग्री तापमान बढ़ा है। इसी तरह प्रदेश के कई जिलों के तापमान 41 डिग्री के पार चला गया है। वहीं इंदौर,जबलपुर, ग्वालियर में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। श के अधिकतर जिलों का तापमान 41 डिग्री के पार चल रहा है।

छग के हाथियों का एमपी में आतंकः छत्तीसगढ़ से पहुंचा 3 हाथियों का दल, पहले से 9 डेरा जमाए हुए है, अबतक 5 को कुचलकर उतार चुका है मौत के घाट

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू की ओर बना पश्चिमी विक्षोभ अब हटने लगा है। इसके असर से मप्र के कई हिस्सों में छाए बादल भी छंट गए हैं। बादलों के छंटते ही तापमान फिर उछाल आने लगा है। इसके कारण दिन में धूप तेज होने से रातें भी गर्म महसूस हो रही है।

इंस्टाग्राम पर नाबालिग से दोस्ती कर प्यार भरी बातों में फंसाकर मांग लिया न्यूड फोटो, इमेज वायरल की धमकी देकर कहता था न्यूड वीडियो कॉल करने, मना किया तो उठा लिया घिनौना कदम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus