बालोद. छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री जिनकी फिल्म को छत्तीसगढ़ की जनता ने खूब प्यार दिया, वे मुस्कान साहू और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में हास्य अभिनय के नाम से जाने जाने वाले दादू साहू बुधवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.
आम आदमी पार्टी बालोद जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने मुस्कान साहू और दादू साहू को शुभकामनाएं दी और संगठन से लेकर छत्तीसगढ़ में 2023 के चुनाव समेत छत्तीसगढ़ में परिवर्तन को लेकर चर्चा की. पंकज जैन ने कहा कि आप जैसे कार्यकर्ता युवा शक्ति की अवश्यकता हैं. छत्तीसगढ़ में व्यवस्था परिवर्तन के लिए बेहद जरुरी है.
अब भी मूलभूत सुविधाओं का आभाव- मुस्कान
मुस्कान साहू ने कहा कि 15 साल भाजपा ने और अब कांग्रेस ने ना शिक्षा व्यवस्था पर काम किया और ना ही स्वास्थ व्यवस्था पर. उन्होंने बताया कि वे खुद अपने गांव में कई समस्याओं से जूझ रही हैं. गांव में पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की बात करूं तो मैं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री हूं. लेकिन छॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को प्रोत्साहन देने और आगे बढ़ाने किसी भी सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई. जिसके चलते आज भी हमारी मेहनत का फल हमें नहीं मिल पाता.
कलाकारों की रोजी रोटी के के लिए कुछ नहीं किया- मुस्कान
उन्होंने कहा कि दूसरे फिल्म इंडस्ट्री आज हमसे बहुत आगे निकल चुकी हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री और यहां के कलाकारों की स्थिति दयनीय है. 2 साल के लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ के कलाकार रोजी रोटी तक के लिए मोहताज हो चुके थे,. लेकिन सरकार ने हमारे लिए कुछ नहीं सोचा. मुस्कान ने कहा कि शराब दुकानें खुल गई लेकिन स्कूल नहीं खुले. राजनैतिक कार्यक्रम हुए, रैलियां निकाली, लेकिन कलाकारों की रोजी रोटी को रोककर रखा गया.
केंद्रीय मंत्रियों के बयानों पर बिफरे कांग्रेसी, कहा- भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना से खिसियाकर दे रहे गलत बयान, संघीय ढांचे को तोलने में लगी हुई है भाजपा…
दिल्ली और पंजाब जैसी व्यवस्था यहां भी चाहता हूं- दादू
दादू साहू ने कहा कि वे राजनीति में व्यवस्था परिवर्तन के लिए आना चाहते थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था ठीक हो और पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार मिले यह मैं चाहता हूं. मैं चाहता तो कोई भी पार्टी ज्वाइन कर सकता था, लेकिन मुझे ईमानदार, कार्यशील, पढ़े लिखे कार्यकर्ताओं वाली पार्टी में जाना था. ऐसी पार्टी जो जनता के लिए काम करती हो. आज दिल्ली और पंजाब में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हो रहा है. एंटी करप्शन से लेकर बिजली, पानी, सड़क के लिए काम कर आज देश में इन सरकारों का डंका बज रहा है. उन्होंने कहा कि जो व्यवस्था दिल्ली और पंजाब में हुई वैसी ही व्यवस्थाएं मैं छत्तीसगढ़ में भी चाहता हूं.
दिल्ली पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ की बारी!
पंकज जैन ने कहा कि निश्चित ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बदल दिया, पंजाब को बदल दिया और अब छत्तीसगढ़ की बारी है. आम आदमी पार्टी को जनता चुनेगी और आप की सरकार बनाएगी. आप छत्तीसगढ़ के कलाकारों से लेकर खेलकूद के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए योजना बनाएगी. बच्चो की पढ़ाई से लेकर युवाओं को रोजगार तक, महिलाओं को पेंशन से लेकर भ्रष्टाचारियों को टेंशन देने तक, स्वास्थ से लेकर बिजली, पानी, सड़क तक सभी व्यवस्थाओं को समुचित करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें