शिवम मिश्रा, रायपुर। केंद्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान दिए जा रहे बयानों पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि छ्त्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से खिसिया कर केंद्रीय मंत्री जिस प्रकार गलत बयान दे रहें हैं, इसकी हम निंदा करते है. भाजपा केवल संघीय ढांचे को तोड़ने में लगी हुई है.

छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग की ओर से खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला और कांग्रेस प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रेसवार्ता ली. केंद्रीय मंत्रियों की दौरे पर तंज कसते हुए गिरीश देवांगन ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों का दौरा स्वाभाविक है, लेकिन जिस तरह के अनर्गल बयान दिए जा रहें, वो सही नही है. यहाँ की जो योजनाएं चल रही है, हर वर्ग के आर्थिक विकास की के लिए जो योजनाएं चल रही है, उसे न देख जैसे-तैसे सरकार की योजनाओं को गलत बताकर भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : रमन सिंह ने सीएम बघेल पर किया हमला, कहा- दिल्ली जाकर करते हैं लफ्फाजी, साढ़े तीन साल में नहीं किया कोई काम, केंद्र के पैसे से चल रही है छत्तीसगढ़ सरकार…

उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पिछले 3 में 1 लाख करोड़ रुपए दिए हैं, वे राशि को ऐसे गिना रहें हैं, जैसे केंद्र ने खैरात में राज्य को बांटी है. ये पैसा हमारे हक का है, हमें ये मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : परसा और केते एक्सटेंशन कोयला खदान का मुद्दा फिर उछला, सांसद ज्योत्सना महंत ने अनुमति निरस्त करने पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र, बताई यह वजह…

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से भी जब पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के बारे में पूछा गया था. तो उन्हें वो न बताकर राज्य की योजनाओं की खामियों को ढूंढने में लगे हुए थे. केंद्रीय मंत्री छ्त्तीसगढ़ में आकर दे कुछ नही रहें, बल्कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के जैसे यहां भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में बड़े-बड़े विभाग के केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो रहा है, लेकिन इनके दौरे से हमें क्या मिल रहा है?, ये बहुत बड़ा पश्न चिन्ह है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें