शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के विधानसभा इलाके के पिरदा गांव स्थित रहेजा ग्रीन कॉलोनी में देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. चोरों ने पेशे से ठेकेदार राम लखन शर्मा के मकान का ताला तोड़कर घर में रखे 20 तोले सोने के जेवर और सिक्के के अलावा नगदी 3 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया.
कॉलोनी वासियों ने रविवार की सुबह मकान का ताला टूटा देखकर शक हुआ, और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना राम लखन शर्मा को फोन पर दी. कॉलोनी वासियों के मुताबिक, राम लखन शर्मा 18 अप्रैल को परिजनों के साथ एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए ग्वालियर गए हुए हैं. इसी दौरान उनके सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए हैं, जिसमें चार चोर घर में दाखिल होते नजर आ रहे हैं. अपने हाथ पर वे पत्थर भी रखे हुए थे. फिलहाल, विधानसभा पुलिस और साइबर सेल की टीम मामले की विवेचना कर रही है.
इसे भी पढ़ें : CG News: 23 ट्रेने कैंसिल, राज्य सरकार ने रेलवे बोर्ड को लिखी चिट्ठी… कहा ट्रेनों का परिचालन यथावत रखें
विधानसभा सीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि रहेजा ग्रीन्स सोसाइटी में नकबजनी की वारदात हुई है. अज्ञात चोर गिरोह करीबन 3 लाख नगदी और 20 तोला के आस-पास सोना-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है. प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : रायपुरः एनआरडीए परिसर हुआ कब्जामुक्त… जाने क्यों 3 महीने से धरने पर बैठे थे ग्रामीण
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें