चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के नोटिस को लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा पंजाब पहुंच गई हैं. इधर पंजाब पुलिस ने नया नोटिस भेजकर कल का वक्त दिया है. अब अलका लांबा कल सुबह यानि 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे रोपड़ थाने में पेश होंगी. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं पंजाब पहुंच गई हूं. बता दें कि रोपड़ पुलिस ने कवि कुमार विश्वास पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत में अलका लांबा का भी नाम शामिल है. रोपड़ पुलिस ने कुमार विश्वास के गाजियाबाद और दिल्ली स्थित अलका लांबा के आवास पर जाकर नोटिस सौंपा था. पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई पर सियासत भी खूब गरमाई हुई है. नवजोत सिंह सिद्धू ने दोनों के खिलाफ केस खारिज करने की मांग की और उनका पूरा साथ देने की बात कही है.
रफ्तार का कहर: लुधियाना में नहर में कार गिरने से 5 लोगों की मौत
कवि कुमार विश्वास पहुंचे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट
इधर कवि कुमार विश्वास भी केस के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. कवि कुमार विश्वास ने केस खारिज करने की मांग की है. कुमार विश्वास और अलका लांबा पर अरविंद केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताने पर केस दर्ज किया गया है. अलका लांबा और कुमार विश्वास को केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताने पर सबूत समेत पेश होने को कहा गया है. बता दें कि कुमार विश्वास ने आप संयोजक केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो आदमी कुछ भी कर सकता है. केजरीवाल पंजाब के सीएम या स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं.
जानिए कुमार विश्वास ने क्या कहा था ?
बुधवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने एक इंटरव्यू में कहा कि अरविंद केजरीवाल सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल से मैंने कई बार कहा था कि अलगाववादी संगठनों और देश से बाहर की ताकतों का साथ मत ले, लेकिन तब उसने कहा था कि सब हो गया है, तू चिंता मत कर. केजरीवाल ने कहा था कि कैसे सीएम बनेगा, उसके पास इसका भी फॉर्मूला तैयार है. कुमार विश्वास ने आगे कहा कि या तो सीएम बनेगा या पपेट बना लेगा. एक दिन मुझसे कहता है कि मैं पंजाब का सीएम बनूंगा, मैंने कहा कि अलगाववादी ताकतें देश को तोड़ रही हैं तो कहता है कि तो क्या हुआ नहीं तो मैं स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा.
अलका लांबा ने किया ट्वीट
इधर आज अलका लांबा ने ट्वीट किया कि पंजाब पुलिस ने उन्हें नया नोटिस भेजा है, जिसके मुताबिक अब उन्हें 26 नहीं बल्कि 27 अप्रैल को रोपड़ थाने में सुबह 10 बजे पेश होना है. उन्होंने दावा किया कि वह पंजाब में पहुंच चुकी हैं. तय समय पर बताए स्थान पर भी आ गई थीं. अब कल सुबह 10 बजे रोपड़ थाने पहुंचेंगी. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने ही पेशी का दिन बदला है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक