चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. चौथी लहर की आशंका को देखते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार ने इससे निपटने की तैयारी कर ली है. राज्य में मास्क पहनना और अन्य कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. चंडीगढ़ प्रशासन ने बंद जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया है. राज्य में वेंटिलेटर और ICU को मिलाकर 6 हजार बेड का इंतजाम कर लिया गया है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है. इनमें से 6 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. बुधवार को PM नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्रियों से बात करके कोरोना की स्थिति का जायजा लिया. पंजाब के CM भगवंत मान भी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तैयारियों के बारे में बताया. बता दें कि पंजाब में बुधवार को संदिग्ध कोविड मरीजों के 10,570 सैंपल लिए गए, जिनमें से 10,270 की टेस्टिंग की गई.
मीना बाजार की एक दुकान में लगी आग, धू-धूकर जला सारा सामान
बुधवार को पंजाब में मिले 37 नए मरीज
पंजाब में बुधवार को 24 घंटे के दौरान 37 मरीज मिले. इस दौरान पॉजीटिविटी रेट 0.36% रहा. बुधवार को यहां 2.73% पॉजीटिविटी रेट से 9 मरीज मिले. मंगलवार को यहां 12 मरीज मिले थे. इसके अलावा होशियारपुर में 5, जालंधर-एसबीएस नगर में 3-3, अमृतसर, फाजिल्का, फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना में 2-2 मरीज, बठिंडा, फरीदकोट, कपूरथला और रोपड़ में 1-1 मरीज मिला है. पंजाब में अप्रैल महीने के 27 दिनों में कोरोना के 420 पॉजीटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 172 अभी पॉजिटिव हैं. 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 342 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ विजय सिंगला के मुताबिक पंजाब में कोरोना के हालात अभी काबू में हैं, इसलिए मास्क पहनने की एडवाइजरी जारी की गई है. हालांकि अभी मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना नहीं वसूला जाएगा.
सीवर के अंदर प्लास्टिक बीनने गए शख्स की जहरीली गैस से मौत, उसे बचाने गए ऑटो चलाक की भी गई जान
भारत में कोरोना के 3,303 नए मामले, 39 की मौत
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,303 नए मामले सामने आए. इससे पहले बुधवार को कोरोना के 2,937 मामले दर्ज किए गए थे. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी. देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना से 39 मौतें हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 523,693 हो गई है. देश में वर्तमान में कोरोना के 16,980 सक्रिय मामले हैं. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है. देश में बीते 24 घंटे में 2,563 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,28,126 हो गई. भारत की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है.
दिल्ली में पेट्रोल पर वसूला जा रहा है 49 रुपए प्रति लीटर का टैक्स, महंगाई की मार से जनता परेशान
टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.64 करोड़
देशभर में कुल 4,97,669 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.64 करोड़ हो गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.61 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.66 प्रतिशत है. भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज गुरुवार सुबह तक 188.40 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,31,86,449 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया. टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 2.78 करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक