चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की महिलाओं को एक-एक हजार रुपए हर महीने देने का वादा किया था. आप के घोषणापत्र में भी ये वादा किया गया था. अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और भगवंत मान मुख्यमंत्री हैं. अब सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी अपने वादों को पूरा करने में जुट गई है. पंजाब की महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब में 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के खाते में जल्द ही एक हजार रुपए आएंगे. इसके लिए मान सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है.
मंत्री बलजीत कौर ने कहा जल्द योजना को किया जाएगा पूरा
पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ बलजीत कौर ने कहा कि सरकार इस स्कीम पर काम कर रही है. सरकार का बजट भी आना बाकी है. 1-2 महीने में इस योजना को लागू कर दिया जाएगा. बता दें कि अगर एक-एक हजार रुपए हर महीने महिलाओं के खाते में आते हैं, तो इस योजना से प्रदेश की 1 करोड़ महिलाएं लाभान्वित होंगी. पंजाब विधानसभा चुनाव में भी एक करोड़ से ज्यादा महिला वोटर्स थीं. आप ने इसके लिए महिलाओं से फॉर्म भी भरवाए थे.
1 जुलाई से हर घर को प्रतिमाह 300 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली
वहीं आप सरकार ने हाल ही में पंजाब के हर घर को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था. पंजाब में बिलिंग साइकल 2 महीने का है, इसलिए हर घर को दो महीने में 600 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. हालांकि यह गारंटी एक जुलाई से लागू होगी. इसमें सरकार ने शर्त रखी है कि सिर्फ एक किलोवाट तक लोड के कनेक्शन वाले हर घर को यह राहत मिलेगी. इससे ज्यादा लोड और इन्कम टैक्स भरने वालों को 600 से एक भी यूनिट ज्यादा होने पर पूरा बिल देना होगा.
मीना बाजार की एक दुकान में लगी आग, धू-धूकर जला सारा सामान
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक